जाम से मुक्ति को लेकर बनाया गया प्लान हुआ ध्वस्त


पटना: मिल प्रबंधन की व्यवस्था के कारण शुक्रवार को नगर के लोगों को पूरे दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ा। एनएच के किनारे लगभग 5 किलोमीटर लगी गन्ना लदे वाहनों की लंबी कतार के कारण आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गन्ना लदी वाहनों की इतनी लंबी कतार देखने से प्रतीत हो रहा था कि एन एच 727 सड़क न होकर चीनी मिल की यार्ड के रूप में परिवर्तित हो गया है।

हालांकि नगर को जाम से बचाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से विगत दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक कर प्लान तैयार किया गया था। जिसमें चीनी मिल के तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर जीएम बीएन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम शामिल हुई थीं। जिसमें एसडीएम के द्वारा निर्देश दिया गया था कि गन्ना लदे वाहन को बगहा बेतिया मुख्य सड़क पर शास्त्रीनगर के पास रोके जाएंगे। साथ ही बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर रामपुर के पास गन्ना लदे वाहनों को सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक गन्ना लदे वाहनों को रुके जाने का निर्देश दिया गया था।

लेकिन एसडीएम का निर्देश को सुगर मिल के द्वारा शुक्रवार को दरकिनार कर एसपी आवास तक गन्ना लदी गाड़ियां खड़ी कर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न किया गया। बगहा वाल्मिकीनगर मुख्य सड़क पर नगर के पटखौली ओपी से लेकर रामपुर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही तो बगहा बेतिया मुख्य सड़क पर एसपी आवास से बगहा बाजार तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सबसे अधिक परेशानी बगहा से सेमरा मुख्य पथ पर हुई। जहां गन्ना लगे वाहनों के कारण लोगों को घंटो जाम में रहना पड़ा। हालांकि नगर में जाम की समस्या को देखते हुए एसडीएम शेखर आनंद के द्वारा कई निर्देश जारी किए गए हैं।

एसडीएम ने बताया कि सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जाम से निपटने को लेकर जारी निर्देश का सख्ती से पालन करें। एसडीएम ने बताया कि बगहा बेतिया मुख्य सड़क पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक गन्ना लदी वाहनों को मलपुरवा पुल के पास रोक दिया जायेगा। नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना की जाएगी। वही बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर वाहनों को एसएसबी कैंप के पास रोक दिया जाएगा । ताकि नगर को जाम की समस्या से निजात मिल सके।


रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *