कासगंज: वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का बड़ा गड़बड़झाला


कासगंज। अतुल यादव: भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश का सपना नागरिकों को दिखा योगी आदित्यनाथ ने देश के सबसे बड़े सूबे में अपनी सरकार बनाई। सरकार बनने से पहले लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त यूपी का जो हसीन सपना देखा था, वो नींद टूटने के बाद कि हकीकत सुनकर उन्हें सन्न कर रहा है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार सार्वजनिक मंचों से भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार जैसे नारे बोलकर अपनी पीठ थपथपा चुके हैं, लेकिन उनके अधिकारियों ने तो जैसे तय कर लिया है, कि कुछ भी करो साहब! हम नहीं सुधरेंगे”

ताजा मामला जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे का है , जहां के रहने वाले सुरेंद्र विजयवर्गीय ने बताया कि उन्हें अधिकारियों ने परेशान कर रखा है। कस्बे के ही रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करा उनकी संपत्ति पर एक अवैध फर्म का पंजीकरण वाणिज्य विभाग, मंडी समिति एवं विद्युत विभाग से करवा दिया और दबंगई के बल पर कब्जा भी कर लिया।

बाद में जब पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा तो हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपी के जेल जाने के बाद विधुत विभाग और मंडी समिति की नींद टूटी और उन्होंने आरोपी की अवैध फर्म का लाइसेंस भी रद्द कर दिया , लेकिन वाणिज्य विभाग पीड़ित को आज भी दर दर की ठोकरें खिलवा रहा है।

इस पूरे प्रकरण पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है , अब देखना होगा कि वाणिज्य विभाग के अधिकारी अपनी हरकतों से कब बाज आते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *