रवि गिरी: सनातन धर्म संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.. - Sahet Mahet

रवि गिरी: सनातन धर्म संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे..


आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना बहराइच । नगर में जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर और श्री सिद्धनाथ पीठ पीठाधीश्वर स्वामी रवि गिरी जी की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उपर हो रहे अत्याचार हिंसा के विरोध में जनाक्रोश रैली के माध्यम से विशाल प्रदर्शन किया। हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के लोग हजारों की संख्या में  जीजीआईसी ग्राउंड  पर एकत्र होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट तक जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरुद्ध हिंदू रक्षा समिति बहराइच सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, निवर्तमान अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, जूना अखाड़ा के नागा साधु थानापति ह्रदेश गिरी,थानापति नागा साधु उमाकांत गिरी, हरजीव अग्रवाल , भाजपा नेता, अशोक गुप्ता,   दीपक सोनी दाऊ सहित भारी संख्या में जनमानस रैली में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

आक्रोशित हिन्दू  हाथों में तख्ती लेकर अपना विरोध प्रदर्शन के द्वारा व्यक्त किया। इस अवसर पर जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर एवं श्री सिद्धनाथ पीठ के महंत स्वामी रवि गिरी जी महाराज ने कहा कि हिन्दुओं पर अत्याचार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जावेगा और हिंदुओं का उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध यह धर्म की लड़ाई जारी रहेगी।

सनातन धर्म संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वालों का मुंहतोड़ जवाब देने हेतु अब हिन्दू जाग उठा है।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए आयोजक धनंजय सिंह एडवोकेट  ने बताया कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद लगातार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही है। पिछले दिनों ही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाले चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया। आंदोलन के माध्यम से जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।जिसमें  बंगलादेश में रह रहे हिंदुओं के उत्पीड़न सहित विभन्न समस्याओं की रोकथाम हेतु हस्तक्षेप कर ठोस कदम उठाने की प्रमुख मांगो को शामिल किया गया है। इस दौरान शांति व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्रदर्शन के दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में आरएएफ, पीएसी, पुलिस के जवान ड्यूटी पर लगाये गए थे।सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी सुबह से ही नगर में पैदल गश्त करते रहे।

उल्लेखनीय हो कि गेंदघर मैदान से प्रारंभ होकर छावनी चौराहा, घंटाघर चौक, पीपल तिराहा, नगर पालिका होते हुए धरना स्थल पहुंची जहाँ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि विभिन्न संचार माध्यमों से विदित है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट ,आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार संपूर्ण हिंदू समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक एवं चिंताजनक है।

वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां केवल मुकदर्शक बनी हुई है, जिसके परिणाम स्वरुप हिंदुओं को लक्ष्य बनाकर शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक शोषण तथा अत्याचार की घटनाओं में बाढ़ आ गई है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कान के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को वहां की सरकार द्वारा कारावास भेजना घोर अन्याय पूर्ण है। ज्ञापन में मांग की गई है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो तथा श्री चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल कारावास से मुक्त  जाए।इस हेतु हर संभव प्रयास करें जिससे पीड़ित हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों के परिवारों तथा उनके व्यावसायिक ,धार्मिक स्थलों की सुरक्षा एवं उनका संरक्षण प्राप्त हो सके ।

रैली से पूर्व गेंद घर मैदान मे सनातन धाम मंदिर हनुमंत पुरम नगरौर के  स्वामी विष्णु देवाचार्य, पंचवटी आश्रम रिसिया से रवि शंकर  ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन संयोजक धनंजय सिंह ने किया । जन आक्रोश यात्रा में मातृशक्ति सहित विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के लोग व हजारों की संख्या में  जनमानस उपस्थित रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *