मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक | BREAKING NEWS


लखनऊ (यूएनएस)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पशुधन, बेसिक शिक्षा, लोक निर्माण, नमामि गंगे जलापूर्ति, कृषि, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने समस्त जिलाधिकारियों तथा मंडलायुक्ताओं को अपने कार्यों को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। जिलों में परिवर्तन लाने के लिए खुद के अंदर इच्छाशक्ति जागृत करनी होगी, सभी जनपदों में नवाचार करते रहना चाहिए, जनपदों में आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके और उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण हो सके, तभी सही मायने में जनपद विकास की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की इकोनॉमी को चार गुना करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री ने रखा है, इकोनॉमी को कैसे बढ़ाया जाए, यह लक्ष्य तभी संभव होगा जब जिले के अधिकारी नई सोच के साथ निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 7 से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था पहले से कर ली जाए। विद्यालयों में रोगों से बचाव तथा रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनहित में समस्त सीएचसी एवं पीएचसी पर समयबद्ध रूप से हेल्थ एटीएम लगाये जाने हैं। सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, बलरामपुर और गाजियाबाद जनपदों में हेल्थ एटीएम स्थापित किए जा चुके हैं। आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री जी लखनऊ में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन करेंगे। पशुओं में लंपी चर्म रोग पर उन्होंने कहा कि गांवों में निगरानी तथा जागरुकता पर विशेष ध्यान दिया जाए। वेक्टर कंट्रोल के लिए सघन विसंक्रमण तथा फॉगिंग का कार्य कराया जाए। यहीं नहीं नियमित समीक्षा कर दैनिक लक्ष्य व माइक्रोप्लान के अनुसार टीकाकरण कराया जाये। गोवंश की पीड़ा कम करने के लिए दर्द निवारक औषधियों का प्रयोग किया जाए। प्रभावित पशुओं के लम्प्स पर आयोडिन आंइटमेंट का प्रयोग किया जाए।इससे पूर्व, जिलाधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि 11 से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया था। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के तीन लाख से अधिक घरों में झंडा फहराया गया। गांवों से लेकर कस्बों तक छतों पर तिरंगा लहराया गया।

जनपद के टोल प्लाजा को पूरी तरह तिरंगा मय किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी बहराइच ने बताया कि सरकारी आवास तथा कार्यालय परिसर में लगे हुए पेड़ पौधों से झड़ने वाली सूखी और निष्प्रयोज्य पत्तियों तथा अवशेषों को एकत्र कर जलाने के स्थान बेचकर धन अर्जित किया जा रहा है। बिक्री के पश्चात इंडस्ट्री इनसे पैलेट्स का निर्माण करती हैं, जिसका उपयोग विद्युत उत्पादन में किया जायेगा। पराली का उपयोग गौशाला में तथा गेहूं के डंठल का उपयोग ओडीओपी के अंतर्गत फोटो फ्रेम बनाने में किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह भी इनसे कई उत्पाद बना रही हैं। यह पहल किसानों के लिए एक नसीहत बनेगी कि वे भी अपने खेत-खलिहानों से पेड़ पौधों की पत्तिया, फसल अवशेष विशेष कर गन्ना की पत्ती व पराली इत्यादि को एकत्र कर पैलेट्स का निर्माण करने वाली इकाई को बेच कर अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद ने बताया कि एनीमिया के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

कुपोषित बच्चों को उचित आहार देने के लिए हर संभव इंतजाम किया जा रहा है। कुपोषण को दूर करने के लिए गांव से लेकर शहर तक जनांदोलन चलाया गया। कुपोषण से लड़ने के लिए ग्राम पंचायत, ग्राम्य विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग भी लिया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव पशुपालन रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीना, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थसारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम, सचिव नियोजन आलोक कुमार, सचिव कृषि अनुराग यादव, प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) बलकार सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *