हरदोई। आशीष सिंह: हरदोई के सांडी थाना इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां क्षेत्र के एक गांव में सगे ताऊ ने अपनी 3 वर्षीय भतीजी के साथ दुराचार किया। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। मासूम को लखनऊ रेफेर कर दिया गया है।
सांडी इलाके के एक गांव में एक 3 साल की बच्ची को उसका ताऊ टॉफी खिलाने के बहाने से ले गया और वहां उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया। बच्ची को रोते हुए वह घर लाया और घर मे डालकर फरार हो गया। परिजनों ने जब खून देखा तो मामला संज्ञान में आया जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे।
सूचना पाकर पहुंचे एसपी अमित कुमार के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर सांडी थाने में आरोपित ईश्वर लाल के खिलाफ दुराचार करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए है।वही बच्ची की हालत नाजुक होने के कारण इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसे लखनऊ रिफर किया गया है।