एसडीएम ने यादव डेयरी पर की छापेमारी, 13 घरेलू सिलेंडर किया जप्त छेना, पनीर और गुलाब जामुन के लिए सैंपल - Sahet Mahet

एसडीएम ने यादव डेयरी पर की छापेमारी, 13 घरेलू सिलेंडर किया जप्त छेना, पनीर और गुलाब जामुन के लिए सैंपल


चंदौली। उमेश सिंह: चंदौली सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह ने खाद्य सुरक्षा व आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मुख्यालय स्थित एक डेयरी में छापेमारी की, घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा था। वही खोया, छेना, पनीर आदि की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। इस पर 13 सिलेंडर सीज कर दिए गए खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया, सैंपल जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा।

एसडीएम ने डेयरी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया एसडीएम को शिकायत मिली थी कि डेयरी संचालक की ओर से खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी की जाती है। वही निर्धारित से अधिक कीमत भी वसूली जा रही है इस पर एसडीएम दलबल के साथ डेयरी पहुंचे, अफसरों व पुलिस टीम को देखते ही डेयरी संचालक कारीगरों मजदूरों में खलबली मच गई। अधिकारियों की टीम ने जांच की तो व्यवसायिक कार्यो के लिए घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल होता पाया गया। मौके पर 13 सिलेंडर मिले इसके अलावा दूध, खोया, छेना, पनीर आदि की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप नहीं थी।

डेयरी में सफाई व्यवस्था भी नदारद थी। इस पर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई सिलेंडर को सीज करने के साथ ही डेयरी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया बताया कि सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा रिपोर्ट के आधार पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बोला की घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक इस्तेमाल प्रतिबंधित है। डेयरी संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी करने वाले दुकानदार बख्शे नहीं जाएंगे।

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की कार्यप्रणाली हमेशा सवालों के घेरे में रही है विभाग होली दीपावली के दौरान सक्रिय होता है कुछ दुकानों पर छापेमारी की इतिश्री कर ली जाती है इसके बाद मिलावट खोरी का खेल दोबारा जारी हो जाता है दुकानदार अधिक मुनाफा के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *