अमेठी: अवैध शराब की फैक्ट्री की हुआ भंडाफोड, सप्लायर समेत शराब बरामद


अमेठी। राजीव ओझा: खबर अमेठी से है अमेठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां अवैध अपमिश्रित शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड किया है और भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित शराब कीमत लगभग 19 लाख 48 हजार 800 रूपये की सप्लायर समेत बरामद किया है।

अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के विक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक अमेठी श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह व विनोद यादव प्रभारी एसओजी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवरी बार्डर के पास से अभियुक्त शुभम अग्रहरी (चालक) व रमेश कुमार अग्रहरी मय बोलेरो के गिरफ्तार किया गया है। जहां बोलेरो वाहन यूपी 44 जेड 0019 की तलाशी से 100 पेटी में (4800 शीशी) में कुल 960 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्त रमेश अग्रहरी ने पुलिस को बताया कि मेरे कई पार्टनर हैं, चालक शुभम के घर इसका अवैध कारखाना चलता है । जिसपर पुलिस ने दोनो को साथ लेकर चालक शुभम अग्रहरी के घर ग्राम चतुर्भुपुर आये जहां फैक्ट्रीनुमा कारखाना से 03 अभियुक्त 1.राजेश अग्रहरी , 2.नागेन्द्र कुमार व 3.अर्जुन वर्मा को गिरफ्तार किया गया। घर के छत पर खड़े 03 अभियुक्त जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायर कर दिये, घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो खेत व जंगल का फायदा उठाकर भाग गये।

पूछताछ में फरार अभियुक्तो का नाम 1.भीमसेन सिंह उर्फ राजू, 2.आशीष गुप्ता व 3.राजेश जायसवाल बताया । कारखाने से 132 पेटी में कुल 1536 शीशी में 307 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब, 66 प्लास्टिक के कंटेनर में कुल 3300 ली0 अवैध अपमिश्रत शराब, 05 ड्रम में कुल 1000 ली0 अवैध अपमिश्रत शराब, 1350 नकली रैपर वाह आरेंज, 1355 अदद बारकोड, नौरंज ब्रान्ड की 06 डिब्बी कलर, 1850 खाली शीशी, 1750 ढक्कन, 75 खाली गत्ते, 02 बन्ड सेलो टेप, 3.200 किग्रा0 यूरिया खाद, 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल यूपी 36 सी 2627 बरामद हुआ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इस अवैध धंधे का मालिक व सप्लायर भीमसेंन सिंह है । हम लोग मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब तैयार करते हैं । शराब की तीव्रता बढाने के लिए यूरिया भी मिलाते है तथा प्लास्टिक की शीशियों में भरकर असली जैसा रैपर लगाकर सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ में ले जाकर भीमसेन सिंह बेचता है । जिसपर अमेठी पुलिस व एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है और अभियुक्तों को जेल भेजा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *