हाथरस में हुई दरिंदगी के विरोध में भाकपा माले ने निकाला कैंडल मार्च


मैरवा (सींवान )|आर्यन सिंह राजपूत | यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मैरवा में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी देने की तथा पीड़िता को न्याय दिलाने के जोरदार आवाज में नारा लगाया गया। वही उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। भाकपा माले नेत्री सोहिल गुप्ता ने कहा कि बेटी बढ़ाओ, बेटी बचाओ के उत्तर प्रदेश राज्य में मनीषा बाल्मिकी का चार दरिंदो के द्वारा गैंगरेप किया गया। गैंगरेप करने के पश्चात चारो दरिंदों ने पीड़ित मनीषा का जीभ काट दी, गर्दन की हड्डी के साथ साथ रीड की हड्डी भी तोड़ दी, जिंदगी और मौत की जंग की लड़ाई लड़ रही मनीषा बाल्मिकी का गत रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। जिनके समर्थन में आज हम लोगो के द्वारा मैरवा में कैंडिल मार्च निकाला गया है। वही सोहिला गुप्ता ने आगे कहा कि अगर योगी और मोदी सरकार इन दरिंदो को सजा नही देती है, तो भाकपा माले मनीषा बाल्मीकि के न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगी। वही भाकपा माले के नेता उपेन्द्र साह ने कहा कि हाथरस में हुए गैंगरेप में मनीषा बाल्मीकि के साथ गैंगरेप करने के उपरांत मानवता को शर्मशार करने वाला कार्य किया गया। सोलह दिनों से जूझ रही मनीषा वाल्मीकि का मौत एक निजी अस्पताल में हो गया है। अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलाने के बजाए उत्तर प्रदेश सरकार मामले को रफा दफा करने में लगी है, जो निन्दनीय है। आज सम्पूर्ण देश मनीषा बाल्मीकि के न्याय व अपराधियों को सजा देने की मांग कर रही है। देश के कोने कोने में मनीषा बाल्मीकि के समर्थन में लोगो ने कैंडल मार्च निकाला है। इसी क्रम में आज मैरवा में भाकपा माले ने भी कैंडल मार्च निकाल मनीषा को न्याय व अपराधियों को सजा देने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *