Free Bus Service : यूपी में दो दिन फ्री रहेंगी बस सेवाएं


UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 दिन 19 और 20 अगस्त को सरकारी बस सेवाएं फ्री चलाने का फैसला किया है

UPSRTC News: रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2024) को लेकर यूपी के परिवहन विभाग ने लोगों का यातायात सुगम बनाने के लिए 3000 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग 17 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक 3000 अतिरिक्त बसों का संचालन करने जा रहा है . इस दौरान 19 और 20 अगस्त को महिला यात्री निशुल्क यात्राएं बसों में कर सकेंगी.

परिवहन विभाग में सभी बसों को दुरुस्त करने और उनके आवश्यक कलपुर्जे ठीक कराने के निर्देश दे दिए हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी तरीके की असुविधा का सामना न करना पड़े. इस दौरान अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं और कोई भी अधिकारी कार्यस्थल से बिना सूचना गायब न हो इसका भी निर्देश दिया गया है. 

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी क्षेत्रीय और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ की सेवा प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि रक्षाबंधन पर्व पर जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाए. साथ ही बसों में 60 फीसदी से अधिक यात्री होने पर अतिरिक्त सेवाएं संचालित कराई जाएं. इस दौरान सभी अनुबंधित बसें चलाई जाती रहे और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप लगाई जाए.

परिवहन मंत्री ने चेकिंग दलों को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ड्राइवर और कंडक्टरों की जांच कराई जाए जिससे कि सुरक्षित आवागमन हो सके. वहीं स्टॉपेज के अलावा अगर बीच रास्ते में भी यात्री बैठना चाहे तो उनको बैठाया जाए.

इन्हें मिलेगी प्रोत्साहन राशि
इस दौरान अतिरिक्त सेवा करने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी. एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर के मुताबिक ऐसे ड्राइवर और कंडक्टर जो 6 दिनों में 1800 किलोमीटर का सफर तय किए होंगे उन्हें ₹1200 प्रोत्साहन राशि मिलेगा.

वहीं 1800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वालों को 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *