खुदरा खाद दुकानदारों से परेशान किसान, यूरिया के साथ जबरन दे रहे जिंक पाउडर


शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर की तहसील कलान के बाराकलां क्षेत्र में खाद के निवासी दुकानदारों की किसानों की मनमानीं के चलते परेशान है। उधर बारिश न होने की वजह से किसानों को यूरिया खाद की ज्यादा जरूरत पड़ रही है। तो किसान खाद विक्रेताओं के मनमाने रेट से मिल रही हैं। यही नहीं यूरिया लेने के लिए उनको जिंक लेना भी अनिवार्य कर रखा है। जिसके लिए किसानों पर दवाब बनाया जा रहा है। वहीं यहाँ के अधिकारी अपनीं-अपनीं जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर दुकानदारों की मनमानी को बढ़ावा दे रहे हैं।

थाना कलान क्षेत्र के कस्बा बाराकला मे एक लाइसेंस पर दो-दो दुकाने चला रहे यहाँ के खाद व्यापारी, एक तो सूखे की मार से किसान परेशान है। वहीं दूसरी और किसान यूरिया खाद की बजह से दुकानदारों के ओवर रेट से परेशान है। जहाँ किसानों के लिए खाद खरीदना भी मुश्किल होता जा रहा है। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार निजी दुकानों पर जिंक लेने पर ही यूरिया दी जा रही है। या फिर सौ से डेढ़ सौ रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं।

जबकि किसान इन दुकानदारों के पास यूरिया की खरीददारी करने के लिए जाते हैं। तो दुकानदार किसानों से यूरिया बैग पर प्रिंट रेट 285 रुपए के स्थान पर ओवर रेट ले रहे हैं। वहीं कहीं 2 ग्रामीण क्षेत्रों में फुटकर दुकानदार अपनी मनमानी कर किसानों को 305 की जगह वह 310 रुपए वसूल रहे हैं। किसानों से दुकानदार कहते हैं, “यूरिया तो मिल जाएगी पर भाई उसके साथ जिंक की थैली आपको खरीदनी पड़ेगी अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको यूरिया नहीं दी जाएगी” मजबूरन किसान यूरिया के साथ जिंक खरीद रहे हैं।

वहीं बाराकलां व खजुरी में ज्यादातर अवैध दुकानें संचालित हैं। यहां डुप्लीकेट माल ज्यादा से ज्यादा सप्लाई किया जाता है। क्योंकि यहां प्रशासन की नजर बहुत कम पड़ती है। जहाँ किसान भंवरपाल बाराकलां का कहना है कि “मजबूरन हमें खाद के साथ जिंक दी जा रही है, जब मैंने जिंक लेने से मना किया तो दुकानदार ने मुझे कहा कि आपको कुछ नहीं मिलेगा जो करना है वह कर लो जाकर” ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *