Gorakhpur -Nepal News : गोरखपुर से निकली बस ,काठमांडू से पोखरा जाते समय नदी में गिरी


Nepal Road Accident : गोरखपुर से नेपाल गई बस का काठमांडू से पोखरा जाते समय हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस में 40 यात्री सवार थे। नेपाल के तनहुं जिले के अबुखैरेनी क्षेत्र में एक भारतीय यात्री बस मार्स्यांगदी नदी में गिर गई है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

14 शव बरामद किए गए
जिला पुलिस कार्यालय तनहुं के डीएसपी दीपकुमार राय ने जानकारी दी कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और अब नदी के किनारे पर पड़ी है। अबतक 14 शव बरामद किए गए हैं और 16 घायल यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है। यह बस पोखरा के मझेरी रिजॉर्ट में ठहरे भारतीय यात्रियों को लेकर काठमांडू की ओर रवाना हुई थी. हादसे के समय बस में भारतीय यात्री सवार थे।

हादसा सुबह 11.30 बजे तनहुन जिले में हुआ। यहां मार्सयांगडी नदी में अनियंत्रित होकर बस गिर गई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बस के नदी में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *