Coronavirus Update - अब अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं भारत में - Sahet Mahet

Coronavirus Update – अब अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं भारत में


दुनिया में अमेरिका और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दुनिया के 39 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका और ब्राजील में हैं. यही नहीं, कोरोना से 36 फीसदी मौतें भी इन्हीं दोनों देशों में हुई है. लेकिन पिछले 24 घंटे में यहां मामलों की संख्या और मौत का आंकड़ा घटा है. यहां क्रमश: 44,475 और 44,728 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1,094 और 830 मौत हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में बढ़ रहे हैं. इसके बाद अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं.

कुल संक्रमण और मृत्युदर
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 सितंबर सुबह तक बढ़कर 63 लाख 35 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख हो गई, यहां एक लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.01 फीसदी और 3.08 फीसदी हो गई है.

एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अबतक 35.73 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 56 फीसदी है. 25 लाख 71 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 41 फीसदी है. वहीं ब्राजील में रिकवरी रेट 80 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 32.47 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 6.73 लाख यानी कि 17 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है. महामारी की शुरूआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *