कोरोना का कहर जारी ,दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग में पुलिस की वसूली जारी



प्रयागराज पुलिस

प्रयागराज : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बरौत कस्बे में राजमार्ग के पटरियों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे दैनिक यात्रियों व आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जहां एक तरफ सोशल अर्थात सामाजिक दूरी का पालन करने का शासन के द्वारा हिदायत दी जा रही है वहीं बरौत कस्बे यह हिदायत क्षलवा साबित हो रही है। पुलिस की निष्क्रियता से यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की वसूली जाम का कारण बन रही है। बताया जाता है कि पुलिस की वसूली दाद में खाज का काम कर रही है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले फल और ठेलो के कारण रोज जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे लोगों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है। दुकानदार भी पूरी तरह मनमानी पर उतारू है। वहीं ठेले वाले भी जाम की समस्या को बढ़ा दे रहे हैं बरौत पुलिस जाम की समस्या को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है । पुलिस आम जनता की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। वहीं दूसरा कारण कस्बे में ओवर ब्रिज का काम भी चल रहा है। इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसके परिणाम स्वरूप जाम की समस्या आम होती जा रही है ।


आपको बता दें कि बरौत कस्बे में अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो जाती है। लोगों का मुख्य मार्ग से निकलना भी दुर्लभ हो जाता है। प्रशासन और राजनेता इसी राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते हैं परंतु उनका ध्यान नहीं जाता है। स्थानीय पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक होकर बंद कमरे में बैठी हुई रहती है,जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है । यातायात अव्यवस्थाओं के कारण दुर्घटनाएं हो सकती हैं । कई बार मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति भी बन जाती है जिस पर डायल 112 के लोग आकर जाम खुलवा आते हैं। फिर भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है । वही स्थानीय पुलिस इस मामले में अपनी मर्जी से कोई भी कार्यवाही नहीं करना चाहती । इस कारण यातायात व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। आम आदमी को सड़क पर चलना दूभर होता जा रहा है । हैरान परेशान आम व्यक्ति इस समस्या से कैसे निजात पाएगा इसको लेकर प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा है ,इसके साथ ही सड़क पर ही ऑटो रिक्शा आड़े तिरछे खड़े कर दिए जाते हैं जिससे यहां जाम लगना आम बात है । आप को बता दे कि यहाँ पास में अस्पताल होने के कारण मरीजों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है,कई बार तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर एंबुलेंस को ले जाना भी मुश्किल हो जाता है । मार्ग में अंडा, पकौड़ी वालों ने भी रोड पर अतिक्रमण कर रखा है जबकि कस्बे से चंद कदम दूरी पर ही बरौत चौकी स्थित है लेकिन सड़क पर अतिक्रमणकारियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है वजह है पुलिस की वसूली । कस्बे में प्रत्येक चौराहे पर जाम लगना आम बात हो गई है । सड़क के दोनों किनारे पर स्थाई रूप से दुकान लगाकर आम लोगों को बीच सड़क पर चलने के लिए मजबूर कर दिया गया है । वाहन स्टैंड ना होने के कारण सड़क ही स्टैंड बन जाता है। जिसके चलते कमोवेश दिन भर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं । सड़क के दोनों किनारों पर अस्थाई दुकानदार पुलिस की मिलीभगत से कब्जा जमाए रहते हैं ।

रिपोर्ट – जितेन्द्र प्रसाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *