बिजनौर। मौ० इमरान अंसारी: बिजनौर के नहटौर में देर रात एक युवक की गोली लगने का मामला प्रकाश में आया है, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया हायर सेंटर ले जाते हुए घायल की मौत हो गई। जहां परिवार आत्महत्या का मामला बता रहा है, वहीँ पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और जांच में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव गिलाड़ी का है। जहां देर रात एक युवक के गोली लगने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि युवक रात लगभग 11:00 बजे घर से लघुशंका के लिए निकला था और उसके गोली लग गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए भेजा जहां हायर सेंटर ले जाते हुए युवक की मौत हो गई गोली लगने से युवक की मौत बताई जा रही है मृतक के भाई का कहना है कि हमारे भाई ने आत्महत्या की है और हमने यही मामला पुलिस को बताया है वही पुलिस इस हत्या के मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई है।