वाराणसी। उमेश सिंह: वाराणसी में थाना सिगरा अंतर्गत साजन तिराहे के पास एबीसी टावर में काफी दिनों से एक चिटफंड कंपनी के द्वारा ₹500000 के गबन कर भाग जाने के बाद भुक्तभोगी कई दर्जन, महिला व पुरुषों ने थाना सिगरा पर जाकर जमकर बवाल काटा।
जिसके बाद महिला पुलिस बल वह अन्य पुलिसकर्मियों ने मोर्चे को संभाल कर समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। गिल्टी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम से एक कंपनी लगभग ₹500000 लेकर फरार हो गई, जिसके बाद पीड़ित लोगों ने थाने पर जाकर जमकर बवाल काटा।
आपको बता दें की काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत कर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मौके पर कंपनी के कुछ वर्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बैठाया।