हरदोई। आशीष सिंह: हरदोई जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है। जिसको लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में सुरसा सीएचसी प्रभारी हेमंत राजपूत ने कोविड-19 के बारे में कुछ अहम जानकारी दी।
उन्होंने कहा जितने भी पेशेंट कोरोना पॉजिटिव यहां पर आ रहे उनको यहां पर भर्ती करके पूरी देख-रेख हो रही है। खाने-पीने से लेकर साफ सफाई व्यवस्था भी करी जा रही है। चिकित्सा अधिकारी ने बताया अब तक हरदोई जनपद में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1029 हो गई। वहीँ एक्टिव केसों की संख्या 417 है।
आपको बता दे की हरदोई में कोरोना से 417 लोग ठीक भी हो चुके हैं, वहीँ 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हरदोई जनपद में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या मैं लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग से लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है।