महंत नृत्य गोपाल दास की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी - Sahet Mahet

महंत नृत्य गोपाल दास की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तीसरी जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट में भी इससे पहले कोरोना निगेटिव आई थी. अब तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद महंत के शीघ्र अयोध्या लौटने की उम्मीद की जा रही है. वहीं श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने कहा है कि महंत सब प्रकार से स्वस्थ हैं. उनका तपोबल उन्हें ऐसी बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है।श्री कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने मथुरा पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत खराब होने पर उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. महंत की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।महंत नृत्य गोपाल दास की अवस्था 84 वर्ष की है. आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले राम नाम महंत ने रामनाम की धनि उच्चारित की थी जिसे हॉस्पिटल के स्टाफ ने रिकॉर्ड कर उनके समर्थकों को भेजा था. महंत राम नाम की ध्वनि का उच्चारण कर रहे हैं. वीडियो में दिखाने का प्रयास किया गया है कि वह स्वस्थ हो रहे हैं। वही महंत नृत्यगोपाल दास के स्थान श्री मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास सब प्रकार से स्वस्थ हैं. उनका ध्यान अयोध्या में ही लगा हुआ है. शीघ्र ही वे वापस अयोध्या लौटेंगे. महंत के त्याग और तपस्या के चलते आज भी उनमें ऐसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता है. उनके त्याग तपस्या के प्रभाव ही उन्हें इस बीमारी से बचाने में कार्य कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *