जालौन में चोरों का आतंक, ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों से सहमे लोग - Sahet Mahet

जालौन में चोरों का आतंक, ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों से सहमे लोग


जालौन। हरिमोहन याज्ञिक: जालौन में चोरी की वारदातें है कि रुकने का नाम नही ले रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है। उन्हें किसी का कोई डर भय नही है, लगातार एक रात में एक दो ,तीन नही बल्कि चार -चार घरों को निशाना बनाने में कामयाब हो जा रहे है और पुलिस है कि अपनी लाचारी पर खुद सवाल खड़ी करती नज़र आ रही है।

चोरी की सारी वारदातें जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र की है। जहां एक सप्ताह में लगातार अलग अलग गांव जैसे पनयारा, भेंड़ एवं नगर कोंच में चोरी वारदातें हुई है। जिसमे लोगों के घरों से लाखों के आभूषण सहित नगदी पार कर पुलिस को खुली चुनौती देने मे लगे है। वही पुलिस इतनी वारदातों के आगे चुप्पी साधे हुए नज़र आ रही है।

वही आज भी ग्राम भेंड़ भी चोरों ने एक ही रात में 2 घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची कोंच कोतवाली साथ पहुचे सी.ओ कोंच राहुल कुमार पांडेय हर बार की तरह जांच में जुटे हुए है। वही मीडिया कर्मियों को कुछ भी बताने से इनकार करते हुए, रटारटाया जबाब देते नजर आ रहे है।

वहीँ दूसरी तरफ पुलिस के उच्चतम अधिकारी भी इन ताबड़तोड़ चोरियों पर चुप्पी साधे नज़र आ रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर इन चोरों पर कब लगाम लगाएगी पुलिस और कब इन चोरियों का खुलासा होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *