ईद उल अजहा की नमाज को लेकर सपा सांसद डॉ एसटी हसन का बड़ा बयान


मुरादाबाद। नईम खान: मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने आज एक बयान के दौरान मीडिया पर तंज कसते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल पिछले दिनों सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा सांसद ने सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में नई थ्योरी बताने के बाद वो निशाने पर आ गए थे। सपा सांसद ने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी नही है, इसी बात का जिक्र करते हुए उन्होंने मीडिया के प्रति अपनी नाराजगी उजागर की है।

वही बकरा ईद पर होने वाली नमाज पर पूछे गए सवाल पर डॉ एसटी हसन ने संभल सांसद डॉ शफीकुर्रहमान के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक नमाज में नमाज़ियों की भीड़ दुआ नही मांगेगी, दुआ का असर नही होगा, क्योंकि पांच लोगों की नमाज में उतना असर नही होता जितना एक लाख लोगों की दुआ में होता है। वो तो चाहते है, की ईदगाह और मस्जिदों में नमाज हो लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाये।

उन्होंने प्रशासन से मांग की थी कि सभी मस्जिदों के बाहर थर्मल स्केनिग और सेनेटाइज कि व्यवस्था की जाए, लेकिन प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए है उनका कहना था कि ये सम्भव नही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *