नाग को मारते देख नागिन हुई बागी, दहशत में ग्रामीण


बहराइच। राजेश कुमार चौहान: जनपद बहराइच रुपैडिहा थानाक्षेत्र के चिलबिला गांव में इस समय रहस्मयी घटनाए घट रही है और इसका जीता जागता उदाहरण एक दो लोग नहीं बल्कि हजारों लोग है। अब तक बागी नागिन ने गांव के राधेश्याम पुत्र भगीरथ उम्र 30, परमा देवी पत्नी राधेश्याम उम्र 28,जगरानी पत्नी भगीरथ उम्र 65, रजनेश पुत्र बीखा उम्र 20, झल्ले पुत्र मोती उम्र 40, मो. शमी पुत्र ताहिर उम्र 12, मनोज पुत्र मदन उम्र 8, देवी पुत्र लालजी उम्र 20, सरस्वती पुत्री सूबेदार उम्र 12, नेहा पुत्री जोगराज उम्र 11, मायावती पत्नी कुरकुट उम्र 50, मीना पुत्री गुल्ले उम्र 20 को अपना निशाना बना चुकी है।

जबकि नागिन के काटने से मुनीश पुत्र शोभा उम्र 25 की मौत हो चुकी है। ऐसे में गांव वालों का बागी नागिन ने जीना दुश्वार कर रखा है। आज आलम ये है की नागिन बदला लेने के लिए गांव में लोगों को काट रही है। जिससे पूरा गांव खौफजदा है। आए दिन 3 से 4 लोगों को सांप के काटने से आस पास के पड़ोसी गावों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के भगीरथ व बीखा ने बताया की ये सिलसिला बीते नाग पंचमी से शुरू हुआ है।

नाग पंचमी के दिन कुछ युवक गांव के पूरब दिशा में स्थित लहोरे बाबा के स्थल पर एक जोड़ा सांप में से एक सांप को मार देने से उसका जोड़ा आज गांव वालों के लिए मुसीबत का काल बना हुआ है। देरसवेर किसी ना किसी ग्रामीण को निशाना बना रहा है। इस दहशत से गांव वालों को कब निजात मिलती है अभी कहना जल्दबाजी होगी। जबकि गांव वाले रात जाग-जागकर अपने छोटे बच्चों की हिफाजत करने को विवश है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *