लखनऊ/बाराबंकी। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित सदस्य अब्दुल वहीद की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर देवा मेला मीडिया कैम्प का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तारिक किदवई जिला अध्यक्ष ऊत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन बाराबंकी ने की तथा संचालन मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रदीप सारंग ने किया।इस अवसर पर विशेष रूप से न्यूज पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वकास वारसी मौजूद थे।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि देवा मेला जनपद की अनूठी पहचान है जो कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का एक आयाम है। एक सशक्त सांस्कृतिक विरासत को संपुष्ट करता यह मेला एक बड़े आर्थिक उपक्रम के रूप का भी सफल मेला है। जनपद के बाहर से से बड़ी आमद श्रद्धालुओं की रहती है।
श्री सिंह ने पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि दूर दराज बैठे लोग समाचार पत्रों के माध्यम से रोज का रोज देवा मेला का हाल जान लेते हैं वो सब पत्रकार साथियों के परिश्रम का परिणाम है। मीडिया कैम्प में और अधिक सुविधाएं बढ़ाने की बात भी स्वयं कही।अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने मीडिया के बन्धुओं से कहा कि देवा मेला हम सबके आपसी सामंजस्य एवं सामूहिक प्रयास से चमकता है। इस बार के विशेष समाचार प्रकाशन से यहाँ की खूबसूरती की सुगंध दिगदिगन्त तक फैले। यहाँ न कोई अधिकारी है न कोई पत्रकार। हम सभी एक टीम का हिस्सा हैं।
किसी की भी भूमिका कमतर नहीं है। इसी सप्ताह आई पी एस का प्रमोशन पाने वाले श्री सिन्हा ने आश्वासन भी दिया कि किसी पत्रकार को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी,चाहे आवागमन हो अथवा समाचार संकलन में। मीडिया कैम्प में समाचार पत्र वाचनालय का शुभारम्भ करते हुए लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वहीद ने कहा कि सृष्टि के आरम्भ से अंत तक मीडिया की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यह कलम बहुत ही जिम्मेदारी का एहसास कराती है। कलम की गरिमा हम सभी पर आधारित होगी।
अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए तारिक किदवई ने सभी को आभार बोलते हुए जनपद के सभी पत्रकार बन्धुओं का आवाहन किया कि देवा मेला मीडिया कैम्प आपका अपना है, आएं जरूर। यहाँ की सभी सुविधाएं सर्वसुलभ रहती हैं।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अनेक पत्रकार संगठनों ने अपने बैनर लगाकर मीडिया कैम्प की खूबसूरती बढ़ाई है जिसमें उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, हिंदी पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट- उपज, आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा, पत्रकार प्रेस महासंघ, मीडिया क्लब बाराबंकी, के साथ समाचार पत्र अमृत विचार, हिन्दी दैनिक संदौली टाइम्स, आजाद भारत टाइम्स संगठन प्रमुख थे।अंत में अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संगठनों के प्रतिनिधि गण को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। रामनगर, फतेहपुर, मसौली, हरख, बंकी, कोठी, हैदरगढ़, सूरतगंज सहित सम्पूर्ण जनपद से लगभग 5 दर्जन पत्रकारों की उपस्थिति में रात्रि 8 बजे शुभारंभ हुआ।मीडिया कैम्प को जनोपयोगी बनाने की दृष्टि से इस बार कैम्प में निःशुल्क समाचारपत्र वाचनालय का शुभारंभ लखनऊ से पधारे वरिष्ठ पत्रकार उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की प्रबन्धकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्य अब्दुल वहीद एवं पूर्व सदस्य जुबेर अहमद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
पत्रकार मो अतहर के संयोजन में सम्पन्न शुभारंभ समारोह में अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, डीएसपी सुमित त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी मेला, पत्रकार रत्नेश कुमार, नूर मोहम्मद, अशोक तिवारी, राज कुमार सिंह, अशोक सैनी, राहुल त्रिपाठी, उबैद अंसारी, पाटेश्वरी प्रसाद, अजीज अहमद अज्जू, नितिन श्रीवास्तव, संजय वर्मा पंकज, जितेंद्र शुक्ल, आर एन शर्मा, राम दुलारी पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, सुनील सहारा, हुमायूँ कबीर, मो अशहर, परवेज जलील, आसिम सहित अनेक पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।लखनऊ से आये पत्रकार जुबैर अहमद,परवेज अख्तर,भानु प्रताप सिंह, डॉ जफर खान,आरिफ मुकीम,अतहर रजा, राम बाबू, वसी अहमद सिद्दीकी का स्वागत किया गया।