भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हराया | T20 NEWS UPDATE


नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। महिला एशिया कप (Women Asia Cup) में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 109 रन ही बना पाई। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्होंने 53 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने टॅास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था।

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में जीत से आगाज किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया है। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाज पूजा और हेमलता ने 3-3 विकेट लिए

दीप्ति शर्मा की गेंद पर चमारी अटापट्टू रेणुका सिंह के हाथों कैच आउट हुईं। हालांकि हर्षिता माधवी और मलशा शेहानी ने श्रीलंका की पारी को थोड़ी देर संभाला। भारतीय गेंदबाज पूजा और हेमलता ने 3-3 विकेट लिए जबकि दीप्ति ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। 2 खिलाड़ी रन आउट हुईं। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 बार एशिया कप की चैंपियन रह चुकी है

जानें कैसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे। । भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने 13 और शेफाली वर्मा ने 10 रनों का पारी खेली। ऋचा घोष ने 9 रन, स्मृति मंधाना ने 6 रन और पूजा वस्त्राकर 1 रन बनाकर आउट हुईं। श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो श्रींलकाई कप्तान चमारी अटापट्टू 11 गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गईं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *