आरटी पीसीआर मशीन को शीघ्र चालू करने का निर्देश :जिलाधिकारी


मोतिहारी: जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। लगाए गए आरटी पीसीआर मशीन का अवलोकन किया और शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने आई हॉस्पिटल एवं रोगी वार्ड पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया। रोगियों से उनके स्वास्थ्य, अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए स्वास्थ्य सेवा के बारे में भी जानकारी ली।

ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ एवं उपाधीक्षक अस्पताल को रोगियों को ससमय दवा, भोजन आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैं। जिला पदाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन सिविल सर्जन उपाधीक्षक अस्पताल एवं डॉक्टरों के साथ बैठक कर अस्पताल की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया।

कोविड टीकाकरण, जे ई, एईएस. टीकाकरण हेतु एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दियें। आज जितने भी डॉक्टर अनुपस्थित थे उनसे स्पष्टीकरण पूछने एवं आज का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है।

डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद जो लंबे समय से अस्पताल से अनुपस्थित चल रहे हैं उन्हें कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया है। अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था एवं कैंटीन की व्यवस्था साफ सफाई, रंग रोगन पर्याप्त मात्रा में दवाई एवं इक्विपमेंट जो खराब पड़े हुए हैं उन्हें दुरुस्त करा लेने का निर्देश जिलाधिकारी ने आज की बैठक में दिया है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि डॉक्टरों का रोस्टर नोटिस बोर्ड पर प्रतिदिन का पालीवाल लगाएंगे। साथ ही डॉक्टर का अटेंडेंस प्रतिदिन उपाधीक्षक अस्पताल लेंगें।

जितने भी कंडम समान है या बेकार गाड़ियां हैं एमबीआई से रिपोर्ट करा कर जिला कंडमनेशन समिति के समक्ष बैठक में रखने का सुझाव दिया है जिससे बेकार पड़ी चीजों को नीलामी कर उनकी राशि को जमा कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

जिला लेखा स्वास्थ्य को एक अच्छा अकाउंटेंट सदर अस्पताल को देने का निर्देश दिया है जिससे लेखा का संधारण ठीक ढंग से हो सके। बैठक में स्वास्थ विभाग के सिविल सर्जन उपाधीक्षक डॉक्टर गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट: रविशंकर मिश्रा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *