बदायूँ: दिल्ली में किसानों पर हुए लाठी चार्ज एवं दातागंज विधानसभा की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन


जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह संघ उनके समर्थक

बदायूँ। संदीप गुप्ता: दातागंज विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने लोकल मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर का जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष आतिफ खांन द्वार धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दातागंज को देकर समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने की मांग की है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि किसानों और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किये गए लाठी चार्ज की निंदा करते हैं और जो नया कृषि कानून बनाया गया है उसे वापस लिया जाए।

जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए

उन्होंने कहा कि नगर पालिका दातागंज के एक कि०मी० के अन्दर कोयला भट्टी वन विभाग द्वारा आर्थिक समझौते के आधार पर चल रही है। दातागंज से पलिया रोड पर, दातागंज से बाईपास ब्लाक रोड पर शुक्रवार बाजार के निकट, दातागंज अंधर्क मार्ग पर, जिससे दम घुट रहा है और साँस लेना मुश्किल है। जबकि किसान के द्वारा पराली जलाने पर तत्काल मुक़दमा दर्ज हो जाता है इसलिए तत्काल भट्टियां बन्द करायी जाए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आतिफ खांन ने कहा कि गन्ना सेन्टर पर खुले आम 100 रुपये ट्राली से लेकर 500 रुपये ट्राली तक रिश्वत ली जाती है उसे तत्काल रोका जाए।

वहाँ कर्मचारी गन्ना किसानों से दुर्य व्यवहार करते हैं उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए, जिला महासचिव धर्मवीर सिंह ने कहा कि आधार कार्ड के लिए सेंटर बढ़ाए जाये प्रत्येक बैंक तथा डाकघर, ब्लाक आदि सरकारी कार्यालयों पर संशोधन किया जावे। पूर्व चेयरमैन नगर पालिका दातागंज शफीक फरीदी के पुत्र एवं जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया कोर्डिनेटर मोहम्मद यशब ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की फीस का चार्ट बनाकर बाहर लगाया जाए, प्राइवेट स्कूल जब चाहे तब अपनी मन मर्जी से फीस बढ़ा लेते हैं।

उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। उपस्थित कांग्रेसजनों ने कहा कि मांगो को शीघ्र पूरा न किया गया तो उक्त समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर अशोक यादव, रामसिंह कश्यप, इशाक मोहम्मद, दिनेश पाल, रामपाल शाक्य, बृजपाल सिंह पाल, कुंवरपाल चंद्रपाल, सुरेश शर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *