फतेहपुर: अनियंत्रित ट्रक ने दम्पति को कुचला, महिला की दर्दनाक मौत


गुस्साए ग्रामीणों ने बांदा सागर रोड किया जाम

फतेहपुर। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अपने पति के साथ विक्की में पीछे बैठी महिला की कुचल कर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ लगी रही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची उधर ग्रामीण शव को लेकर घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर बांदा सागर मार्ग में ले जाकर जाम लगा दिया मैं 15 मिनट तक ही जाम लगा पुलिस और सपा पूर्व जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर अपने पति के साथ विक्की में सवार गुंजा देवी सविता उम्र 35 वर्ष पत्नी राजकुमार सविता उर्फ लल्ला सविता निवासी चकहाता कोतवाली बिंदकी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका पति राजकुमार सविता उर्फ लल्ला सविता घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर फौरन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में लेकर जा रही थी तभी कुछ ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर भवानीपुर गांव ले गए जहां पर बांदा सागर मार्ग पर जाम लगा दिया पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु भी पहुंचे पुलिस और सपा नेता ने नाराज ग्रामीणों को समझाया और 15 मिनट में ही जाम खुल गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल राजकुमार सविता उर्फ लल्ला सविता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पुलिस ने चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया है. दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल था. ग्रामीणों का आरोप था कि तेज रफ्तार ट्रकों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है. खासकर बाईपास अधूरा होने के कारण भारी वाहन नगर के अंदर से गुजरते हैं इसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं और लोग मौत का शिकार होते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *