Coronavirus Update – भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 62 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हुए रिकवर


कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं भारत में कोरोना संक्रमण के 29 लाख मामले सामने आ चुके हैं. देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 62 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों का आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंच गया है.

24 घंटों में 62 हजार से अधिक संक्रमित हुए ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण की घातक दर, वैश्विक औसत से नीचे बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान देश में 62,282 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज सफल रहा. इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 21 लाख, 58 हजार, 946 तक पहुंच गया है.

रिकवरी दर पहुंची 74 प्रतिशत तक

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी दर अब 74 प्रतिशत (21 अगस्त को 74.28 प्रतिशत) हो गया है. देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के 50 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी दर को रिपोर्ट किया गया है.

29 लाख से ज्यादा हुए संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण के 29 लाख, 09 हजार, 464 मामले सामने आए हैं. इसमें से 21,58,946 संक्रमितों का इलाज सफल रहा है. वहीं अब तक 58,489 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कुल 6,92,028 संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *