बिजनौर: समाज हित में काम करे संगठन के सिपाई, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की गूगल मीट के माध्यम से आयोजित हुई बैठक - Sahet Mahet

बिजनौर: समाज हित में काम करे संगठन के सिपाई, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की गूगल मीट के माध्यम से आयोजित हुई बैठक


बिजनौर। मो०इमरान अंसारी: नजीबाबाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक में तहसील प्रभारी ललित जोशी ने ब्लाक किरतपुर सहित अन्य स्थानो की कमेटी का गठन किया। बैठक में नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओं को संगठन हित सहित जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा गया।

दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर से नजीबाबाद तहसील क्षेत्र का है। जहां ग्रा.पा.एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाक्टर भानु प्रकाश वर्मा के दिशा निर्देश में नजीबाबाद तहसील इकाई की एक आवश्यक बैठक कोरोना वाइरस को ध्यान में रखते हुए गूगल मीट के माध्यम से की गई। एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष ललित जोशी ने सर्वसम्मति से वरिष्ट पत्रकार अशोक गुप्ता को ब्लाक किरतपुर का अध्यक्ष व तहसील नजीबाबाद का उपाध्यक्ष चुना गया। वही पत्रकार याकूब मलिक, अमित अग्रवाल, रोहिल खान, कपिल रस्तौगी को किरतपुर टीम के साथ जोड़ा गया।

मंडावली से वीर सिंह को तहसील उपाध्यक्ष व टीम से पत्रकार महावीर राजपूत, मोहित कार्नवाल, आकाश ठाकुर, पीतम सिंह राठी, नांगलसोती से राहुल राजपूत को उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी व रुकन राजपूत को साथ जोड़ा गया। वही चंदक से राम कुमार चौहान को उपाध्यक्ष पत्रकार राजकुमार शर्मा, धनपाल गुप्ता, गोपाल तिलक, विनीत कुमार आदि को जोड़ा गया। एसोसिएशन के तहसील प्रभारी ललित जोशी ने कहा सभी पदाधिकारी संगठन के मजबूत सिपाई है।

सम्मानित पदाधिकारी संगठन को सर्वोपरी मानते हुए एकजुट रहकर अपनी कलम का प्रयोग मिशनरी भाव से समाज हित में करेंगे। शीघ्र ही मंडावर,रायपुर,भागुवाला कमेटी का भी गठन किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *