पुलिस पर दबाब बनाने के लिए युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप


उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में पुलिस प्रशासन के उस समय हाँथ पैर फूल गए जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया युवक ने खुद पर पैट्रोल छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास किया मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन-फानन युवक को दौड़ कर पकड़ लिया और उसके कपड़े उतरवा दिए और उसकी जान बचाई और पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए थाना अध्यक्ष सदर बाजार की गाड़ी से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया.

दरअसल मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के नवादा इंदेपुर का है । जहाँ के रहने वाले राहुल अंगुरिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह की कोशिश की जैसे ही युवक ने खुद पर पेट्रोल डाला वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और उसके कपडे उतरवा दिए पुलिस कर्मियों की सूझ बूझ से युवक की जान बच गयी पुलिस के आला अधिकारियों ने युवक को तत्काल मेडिकल कालेज में भर्ती कराया हम आपको बता दें राहुल अंगुरिया का भाई प्रमोद को पुलिस ने कल 307 में गिरफ्तार किया साथ ही घटना में प्रयुक्त अश्लाह भी बरामद किया था और राहुल अंगुरिया ने पुलिस पर दबाब बनाने के उद्देश्य से ये कृत्य कारित किया तो वही पुलिस अधीक्षक ने एस आनंद ने बताया कि राहुल अंगुरिया पर कई आपराधिक केस दर्ज है। साथ ही पुलिस पर दबाब बनाने के लिए इस युवक ने इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया इस युवक के द्वारा किये गए कृत्य की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के आधार पर शख्त कार्यवाही की जाएगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *