वाराणसी: दुर्दशा ग्रस्त शिवपुरवा जयप्रकाश नगर कॉलोनी वासियों को समस्याओं से निजात दिलाने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव - Sahet Mahet

वाराणसी: दुर्दशा ग्रस्त शिवपुरवा जयप्रकाश नगर कॉलोनी वासियों को समस्याओं से निजात दिलाने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव


वाराणसी। उमेश सिंह: वाराणसी के थाना सिगरा अंतर्गत शिवपुरवा के जयप्रकाश नगर कॉलोनी वासियों के दिन अब बहुरने वाले हैं, क्षेत्र में व्याप्त भीषण जलजमाव गंदगी रेलवे के द्वारा रास्ते को बंद किए जाने को लेकर क्षेत्री लोगों द्वारा विगत कई महीनों से लगातार सरकारों से मांग व धरना प्रदर्शन जारी था।

जिसके बाद आज मामले को गंभीरता से लेते हुए आज कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव क्षेत्रीय लोगों के बीच जलकर नगर निगम व रेलवे के अधिकारियों के संग पहुंचे। क्षेत्र में व्याप्त गंदगी को शीघ्र ही निजात दिलाने के साथ ही आम लोगों के आवागमन लिए 12 फीट के रोड को देने का वादा क्षेत्रीय लोगों को भरोसा दिलाया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र के समस्याओं की देन पूर्व की सपा सरकार है जिसने क्षेत्र में सीवर के जल निशानी जल निकासी को तालाब में डालकर क्षेत्र के लोगों के जीवन को बद से बदतर किया। आगामी समय में जनता को इन तमाम समस्याओं से निजात मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *