संगम में हुआ नेताजी का अस्थि विसर्जन, अखिलेश के साथ यादव परिवार के लोग पहुंचे | BREAKING NEWS


लखनऊ (यूएनएस)। प्रयागराज के गंगा-यमुना के संगम में नेताजी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां प्रवाहित की गईं। इस मौके पर अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के कई लोग मौजूद रहे। पिता का अस्थि कलश लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बुधवार सुबह प्रयागराज पहुंच गए थे और अब गंगा-युमना के संगम में मुलायम सिंह की अस्थियों को प्रवाहित किया।इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।बुधवार सुबह 11.40 के करीब अखिलेश यादव पिता का अस्थि कलश लेकर प्राइवेट प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे।

यहां से सड़क मार्ग के जरिए संगम जाकर उन्होंने अस्थि कलश को विसर्जित किया।समाजपादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद 10 अक्टूबर को निधन हुआ था। 17 अक्टूबर को उनके बेटे अखिलेश और बहू डिंपल समेत परिवार के 20 लोग हरिद्वार पहुंचे और नेताजी की अस्थि विसर्जन के साथ अंतिम क्रिया पूरी की। हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने बताया था कि नेताजी उनके पिता के समान थे। मुलायम सिंह की आखिरी इच्छा थी उनके अंतिम समय में पूरा परिवार एक साथ रहे।उनकी इच्छा पूरी करने के लिए शिवपाल यादव सहित मुलायम सिंह के सभी भाई-भतीजे साथ हैं। मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद अभी भी पूरा सैफई गांव शोक में डूबा है। नेताजी के पंचतत्व में लीन होने के बाद अखिलेश-डिंपल समेत यादव परिवार के सभी लोग शुद्धि संस्कार में शामिल हुए।

मैं अखिलेश भैया का साथ दूंगा- प्रतीक कहा,मैं राजनीति में नही , हमसे न करें सियासी सवाल

समाजवादी पार्टी  संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन आज प्रयागराज में किया गया।. पूरा यादव परिवार प्रयागराज पहुंचा, लेकिन सबकी निगाहें प्रतीक यादव पर थी। प्रतीक यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना के बेटे हैं। मुलायम के निधन पर पहली बार प्रतीक यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, परिवार के साथ ही देश और प्रदेश का बड़ा नुकसान हुआ, बहुत बड़े लीडर को खोया है, उन्हे पूरा देश याद कर रहा है।

सियासी विरासत के सवाल पर प्रतीक ने कहा, मैं सियासत में हूं नहीं इसलिए इसका जवाब नहीं दे सकता हूं, अखिलेश भैया उनकी सियासत विरासत संभाल रहे हैं।शिवपाल सिंह यादव और परिवार की एक जुटता के सवाल पर प्रतीक यादव ने कहा, पैरेंट के रूप में नेताजी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, उनके संस्कार और शिक्षा हमारे साथ रहेगी, पूरा परिवार एकजुट है और प्लीज सियासी सवाल न पूछिए। बिलकुल मैं अखिलेश भैया को सपोर्ट करूंगा, आगे देखते जाइए कि कैसे सपोर्ट करूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *