बिजनौर के धामपुर में रंजिश के चलते दो पक्षो में हुई जमकर गोलीबारी - Sahet Mahet

बिजनौर के धामपुर में रंजिश के चलते दो पक्षो में हुई जमकर गोलीबारी


बिजनौर। ज़हीर अहमद: बिजनौर के धामपुर में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब रंजिश को लेकर दो पक्षो में गोली बारी हो गई जिसमें गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डली माण्डू का है जंहा देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के दो पक्षों में रंजिश के चलते फायरिंग हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

गोली लगने से जंहा एक शख्स की मौत हो गई तो वंही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया। सुचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और मामले की जांच में जुट गई।

वहीँ इस मामले में एसपी संजीव त्यागी का कहना है की गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक दूसरा शख्स घायल हो गया वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *