बस्ती। बुलंदशहर छेड़खानी की घटना के बाद बस्ती जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां पर एक युवक से परेशान होकर पीड़िता ने खुद आग लगाकर जान दे दी। बताते चलें कि बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाली 18 वर्षीय युवती शिल्पी गुप्ता ने एक युवक मोहम्मद उस्मान ऊर्फ रिशु की छेड़खानी से तंग आकर खुद को आग लगा लिया, जिसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जहां पर डाक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाते समय शिल्पी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही लड़की की मां और भाई ने मोहम्मद उस्मान उर्फ रिशु के ऊपर आरोप लगाया है और मृतिका की मां ने बताया है कि आग लगने के बाद मोहम्मद उस्मान हमारे घर की सीढ़ियों से उतर रहा था।
मृतका के परिजन की तहरीर पर बस्ती कोतवाल रामपाल यादव ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है और युवक को हिरासत में ले लिया गया है।