बाँदा। बाँदा में एक बार फिर पुलिस माफियाओं के सामने नतमस्तक होती नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ पत्रकार से दुश्मनी निभा रही है। जिसके चलते आजिज आकर न्याय के लिए पत्रकार को अनसन का सहारा लेना पड़ा।
जिसे कांग्रेस पार्टी ने सहारा दिया है और पत्रकार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने का वादा भी किया है। आपको बता दे पूरा मामला जसपुरा थाना अंतर्गत का है, जंहा का स्थानीय पत्रकार आंसू गुप्ता अवैध खनन की खबर करने गया था।
जंहा माफियाओ ने पत्रकार को जमकर पीटा और उसका मोबाइल भी छीन लिया। जिसकी शिकायत पुलिस में कई गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाही नही की और पत्रकार को फर्जी बता कर लगभग 15 दिनों बाद माफियाओं की तरफ से उल्टा पत्रकार के खिलाफ ही उगाही करने सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जिसकी शिकायत आलाधिकारियों से भी की गई लेकिन कोई सुवाई नही हुई। मजबूर होकर पत्रकार न्याय के लिए धरने पर बैठ गया है। जिसे कांग्रेस पार्टी ने समर्थन दिया है और न्याय दिलाने का आस्वासन भी दिया है।