शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ एवं दो संचालक को किया गया गिरफ्तार


बेतिया: बैरिया अंचल के श्रीनगर थाना के पतारखा गांव में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री को उत्पाद विभाग ने किया खुलासा। बतादे जहां बिहार में शराबबंदी है और शराब कारोबारी छोटी फैक्ट्री डालकर कार्य को बढ़ावा करना पसंद कर रहे हैं वही उत्पाद विभाग बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की छोटी फैक्ट्री को जप्त कर सारे सामान को लाया गया।

थाने पर वही 2 को धर दबोचा गया एवं 30 लीटर देसी जुलाई शराब मुन्ना कुमार के साथ किया गया गिरफ्तार एवं जहां बता दे कि 8 पीएम के डिब्बा खाली 155 पीस और रॉयल स्टेट की 199 कोड एवं झारखंड के 251 कोड एवं रॉयल स्टेट की बोतल खाली 60 पीस एवं एक पीस पैरामीटर एवं एक छोटी मशीन एवं एक सिलाई मशीन एवं एक बाइक के साथ दो शराब कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

बता दे कि फैक्ट्री संचालक विजय प्रसाद को पुलिस ने  रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस बल इंस्पेक्टर दिलीप राम एवं इंस्पेक्टर राजकुमार चौधरी एवं एस आई ममता कुमारी सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *