बहराइच: कोरोना निगरानी समिति ने आयोजित की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Sahet Mahet

बहराइच: कोरोना निगरानी समिति ने आयोजित की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा


बहराइच। राजेश कुमार चौहान: उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच विकासखंड रिसिया के अंतर्गत आज रिसिया ब्लॉक् के ग्राम पंचायत दत्तपुर विशनापुर में कोरोना निगरानी समिति, चाइल्ड विजलेंस व अभिभावक की बैठक आयोजित की गई।

जिसमे बालश्रम, बाल अधिकार, अभिभावक कर्तव्य , कोरोना से बचाव, स्वच्छता, मास्क का प्रयोग, आपस मे 2 मीटर की दूरी, गांव से बच्चों का पलायन रोकना, विजलेंस के कार्य व सहयोग आदि विषय पर चर्चा की गई।

तथा इन्ही के साथ गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे 250 लोग कवर किये गए हमारे साथ विजलेंस सदस्यो द्वारा स्टिकर लगाए व पम्पलेट वितरण किये गए। पुनः 2 एस्पांसर सिप वाले बच्चों की होम विजिट की गई साथ मे अश्विनी जी भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *