मझौलिया: मझौलिया प्रखंड अंतर्गत परसा पंचायत के वार्ड नम्बर 7 परसा डुमरिया निवासी जाने आलम ने थाना में एक आवेदन देकर अपने ही पटिदार मुहम्मद तबरेज सहित 6 लोगो पर हरवे हथियार से लैश हो कर गेंहू और बकला की फसल को ट्रैक्टर से जोतने तथा जमीन हड़पने की नियत से मिट्टी भराने का आरोप लगाया है।
साथ ही रोक थाम करने पर जान से मारने पर उतारू होने का भी आरोप लगाया है। आवेदक ने जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार का कहना है कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। इधर इस संदर्भ में आरोपितों का पक्ष नही प्राप्त हो सका है।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा