अयोध्या: यूरिया खाद की किल्लत को लेकर युवा कांग्रेस ने किया जोरदार विरोध, भाजपा पर लगाये ये आरोप - Sahet Mahet

अयोध्या: यूरिया खाद की किल्लत को लेकर युवा कांग्रेस ने किया जोरदार विरोध, भाजपा पर लगाये ये आरोप


अयोध्या में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के गुर्गों द्वारा लगातार यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है. जिला कांग्रेस कार्यालय से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली निकालने वाले थे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बल ने उन्हें कार्यालय के बाहर घेर लिया।कांग्रेस ने यूरिया की कालाबाजारी को लेकर किया जोरदार विरोध किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार और भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों की आय दोगुना करने के वादे के साथ सत्ता में आई पार्टी किसानों को ही कमजोर करने का कार्य कर रही है. पहले से वैश्विक महामारी के दौरान आर्थिक तंगी झेल रहे तराई क्षेत्र के किसान बाढ़ आने से परेशान हैं. वहीं यूरिया खाद की कालाबाजारी करा कर महंगे दाम पर के खाद बेची जा रही है. इससे किसानों की जेब ढीली हो रही है।कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन से यूरिया की कालाबाजारी के विरोध में रैली निकालने वाले थे बड़ी संख्या में कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए. जैसे ही वे कार्यालय से बाहर सड़क पर बड़े मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान काफी देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई।पुलिस के सख्त रुख को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और उन्होंने जमकर भाजपा और सरकार विरोधी नारे लगाए मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राप्त किया. उन्होंने कांग्रेस की मांग को शासन से अवगत कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद विरोध शांत हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *