पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बिहार के दिग्गज समाजवादी नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का हुआ निधन


पटना|विवेक रॉय | पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने रविवार को दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली।

रघुवंश बाबू के निधन पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों के लिए अपूर्णीय क्षति है। राजद कदावर नेता हमारे पिता तुल्य थे। जब हमारे पिता हम लोगों के साथ नही है तब लगातार रघुवंश बाबू का साथ हमे मिलता रहा।
हम हाल ही में दिल्ली में जाकर उनसे मिले थे उनसे कई मुद्दों पर बात हुई थी जल्द स्वस्थ होकर आने को उनको कहा था। आज हम लोग को अकेला छोड़कर चले गये।
उनको लंग्स कैंसर था उनका इलाज चल रहा था। हम लोगों को लगता था वो जल्द स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच आयेंगे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बिहार के दिग्गज समाजवादी नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू का निधन बिहार और देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। अंतिम सांस तक आप अपने राजनीतिक और सामाजिक मूल्यों व सिद्धांतों पर अडिग रहे, जो अनुकरणीय है। मैं अपने आपको धन्य मानता हूं कि आपका सानिध्य और प्यार मुझे लंबे अरसों तक मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवगंत आत्मा को शांति दें।


पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश बाबू आज हम सब को छोड़ कर दुनियां को अलविदा कह कर चले गये हैं।उनके निधन से पूरा राजद परिवार दुखी एवं मर्माहत है। उनके निधन से मेरा पूरा परिवार अत्यंत दुखी एवं मर्माहत है। वे हमसब को छोड़ कर चले गये हैं मगर उनके द्वारा मेरे परिवार को दिया गया स्नेह, प्यार और राजद को दिया गया संबल सदा याद आयेगा। रघुवंश बाबू का व्यक्तित्व विशाल था। वे राजद के स्तंभ थे। समाजवादी विचार धारा एवं धर्मनिरपेक्षता, गरीबों, अभिवंचितों की सेवा उनका धर्म था। जीवन के अंतिम दिनों तक बिहार की चिंता उन्हें थी। मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर महत्वपूर्ण सुझाव दिया।
ऐसे जुझारू और समर्पित नेता यदा कदा जन्म लेते हैं। भगवान् उनकी आत्मा को चिर शांति दे। परिजनों एवं सुभचिन्तकों को इस शोक की घरी मे शोक सहन की शक्ति दे।
पूर्वमंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी नम आंखों से रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रधांजली अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये प्राथना की।

स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के तस्वीर पर राजद प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह , राजद विधायक शिवचंद्र राम , राजद विधायक आलोक मेहता के साथ साथ कई राजद नेता ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ राजद प्रदेश कार्यालय में अगले 7 दिनों तक झंडे को झुकाया गया है और दो मिनट का शोक सभा का आयोजन किया गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *