अलीगढ़: देर रात दो समुदायों के बीच जमकर हुआ पथराव और चाकूबाजी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, पुलिस मौके पर मौजूद - Sahet Mahet

अलीगढ़: देर रात दो समुदायों के बीच जमकर हुआ पथराव और चाकूबाजी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, पुलिस मौके पर मौजूद


अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के मामू भांजा में दो समुदायों के बीच जमकर पथराव और चाकूबाजी हुई। इस दौरान आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सीओ सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। जैसे तैसे कर मामला शांत कराया गया।

अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र स्थित मामू भांजे में रात दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ जिसमें करीब 5 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। व कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। दोनों पक्षों में झगड़ा किसी मामूली बात को लेकर ही हुआ। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।

दरअसल मामू भांजा में रात को एक ही पक्ष के दो लोग आपस में पैसों के लेन देन को लेकर झगड़ रहे थे। वहां पर उस पक्ष के कई लोग इकट्ठा हो गए थे। उधर दूसरे पक्ष के लोगों वहां से होकर आ रहे थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने समझा कि यह लोग हमारे लिए इकठ्ठा होकर खड़े हैं। जिसमें मामला बढ़ गया। देखते ही देखते एक पक्ष के दो लोगों के बीच की मामूली लड़ाई दो पक्षों के बीच पथराव में बदल गईं। सूचना पर इलाका पुलिस के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। इसके बाद एडीएम सिटी, एसीएम, एसपी सिटी, सीओ सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पथराव में करीब 5 लोग घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एक इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी भी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *