भारत में Vespa का नया स्कूटर लॉन्च, 2,000 रुपये तक मिल सकता है डिस्काउंट


पियाजियो ने भारत में अपना एक खास स्कूटर लॉन्च किया है। यह Vespa Racing Sixties (वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज) स्कूटर है। यह स्कूटर, Vespa SXL पर बेस्ड है। स्कूटर 125cc और 150cc इन दो इंजन ऑप्शन में आया है। वेस्पा इंडिया ने अपनी पहली डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस स्कूटर की सेल्स शुरू होने की घोषणा की है। वेस्पा के दूसरे स्कूटर्स के साथ इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

यह है स्कूटर की कीमत

Vespa Racing Sixties के 125cc वाले स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये है। वहीं, इस स्कूटर के 150cc वाले वेरियंट की कीमत 1.32 लाख रुपये है। यह इन वेरियंट्स की एक्स-शोरूम कीमत है। स्पेशल एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ 1,000 रुपये में की जा सकती है। इसके अलावा, इस पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर्स में स्पेशल पेंट जॉब है, जो कि 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड है। रेगुलर SXL 125 और SXL150 के मुकाबले रेसिंग सिक्स्टीज एडिशन करीब 6 हजार रुपये महंगा है।

स्कूटर के डीटेल्स

वाइट पेंट जॉब के अलावा स्कूटर के फ्रंट फेंडर, एप्रन, हैंडलबार काउल और रियर पैनल पर रेड रेसिंग स्ट्रिप्स दी गई हैं। स्कूटर में गोल्ड-कलर्ड एलॉय वील्स दिए गए हैं। 150cc वाले वेरियंट में 149cc का थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 7,600rpm पर 10.2bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, स्कूटर के 125 वर्जन में 125cc का थ्री-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो कि 9.7bhp का पावर और 9.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

अगर स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 लीटर का फ्यूल टैंक और फ्रंट स्टोरेज पॉकेट्स दिए गए हैं। स्कूटर में 11 इंच फ्रंट और 10 इंच के रियर वील्स दिए गए हैं। अगर ब्रेकिंग की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेकिंग दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *