मथुरा के राजकीय बाल सुधार गृह से 14 बाल कैदी पिंजरा तोड़कर हुए फरार - Sahet Mahet

मथुरा के राजकीय बाल सुधार गृह से 14 बाल कैदी पिंजरा तोड़कर हुए फरार


मथुरा। मथुरा के पुलिस प्रशासन में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब राजकीय बाल सुधार गृह से आज रात 14 बाल कैदी पिंजरा तोड़कर फरार हो गए। जिनकी जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद 7 बाल कैदियों को पकड़ लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है।

आपको बता दें कि थाना सदर बाजार इलाके में स्तिथ राजकीय बाल सुधार गृह से 14 शातिर बाल कैदी आज रात उस समय फरार हो गए जब दो बजे यहां की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड बिल्डिंग के पीछे गस्त पर थे। तभी अचानक अगले दरबाजे के पास से दीवार पर लगे खिड़की को तोड़कर यहां पर बंद 14 बाल कैदी फरार हो गए।

यह सूचना जैसे ही जिले के बरिस्ट अधिकारियों को लगी तो इन्होंने तुरंत ही स्थानीय पुलिस को तलाशी अभियान चलाय जाने का आदेश देते हुए आस पास के इलाके से 7 वाल कैदियों को पकड़ लिया है। वहीँ अन्य फरार 7 कैदियों की तलाश के लिए कई टीमें लगाइ गई है। इसके साथ ही बाल सुधार ग्रह की सुरक्षा प्रणाली को और बढ़ाया गया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *