देश में कोरोना वायरस तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24,61,190 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है. वहीं, देश में 17,51,555 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. साथ ही देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा शुक्रवार को सुबह भारत में कोरोना के आंकड़े किए गए जारी :
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा – 1007
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या – 64,553
कोरोना के कुल मामले – 24,61,190
कुल मौतें – 48,040
कुल एक्टिव केस – 6,61,595
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या – 17,51,555
दुनिया में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 2 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं करीब 7 लाख 48 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 53 लाख 60 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31 लाख 70 हजार के पार है. चीन में कोरोना के ऐसे नये केस सामने आने लगे हैं जो 5 महीने पहले ही रिकवर हो चुके थे. ऐसे में हूबेई में भी 19 नए मामले आए. जिनमें 8 विदेश से आने वाले और 11 घरेलू मामले है. भूटान ने पहला देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया है. यह कदम कुवैत से भूटान आयी एक महिला द्वारा की गई यात्रा से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका में उठाया गया है. पाकिस्तान में कोविड-19 के 753 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,86,673 हो गए.