महोबा: 61 शिक्षामित्रों सहित 244 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र


महोबा। वाहिद अहमद: यूपी सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में समूचे प्रदेश में 31227 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में आज नवरात्रि की पूर्व संध्या पर महोबा जिले में सदर विधायक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर 61 शिक्षामित्रों सहित 244 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर नवरात्रि पर्व में खुशी का मौका दिया है।

बीते 2 वर्ष से ज्यादा समय से अटकी पड़ी 69 हजार शिक्षक भर्ती को योगी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को तेज करते हुए पूरे प्रदेश में 31227 चयनित करके नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज महोबा जिले के एक निजी इंटर कालेज में सदर विधायक राकेश गोस्वामी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर 61 शिक्षामित्रों सहित 244 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक राकेश गोस्वामी,बीजेपी जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार,पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव सीडीओ हीरासिंह बीएसए सत्यवीर डीआईओएस महेश प्रताप सिंह सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

राकेश गोस्वामी ( सदर विधायक महोबा )

अर्चना कुशवाहा (नवनियुक्त शिक्षक) ने बताया अभी तो बहुत अच्छा लग रहा दो सालों से हम लोग मानसिक रूप से परेशान रहे है आज जनपद में 244 लोगो को नियुक्ति पत्र दिए गए है।

आरती यादव (नवनियुक्त शिक्षक) ने बताया कि बहुत समय बाद इंतजार के बाद हम लोगो को नियुक्ति पत्र मिला है बाकी मुख्यमंत्री जी देख लेंगे नवरात्र के पहले मुख्यमंत्री जी ने तोहफा दिया है।

कपिल कुमार (नवनियुक्त शिक्षक) ने बताया कि आज तो बहुत खुश है दो सालों से बहुत परेशान थे जनवरी में हमारी परीक्षा हुई थी मुख्यमंत्री जी के प्रयास से आज नियुक्ति पत्र मिला है।

राकेश गोस्वामी (सदर विधायक) ने बताया कि आज हमारे शिक्षामित्र लंबे समय से प्रयास कर रहे थे आज उनको परमानेंट शिक्षक बने है आज इन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए है मुख्यमंत्री जी ने भर्ती निकाली थी जिसमे अड़चन आ गई थी नही तो 2019 में ही नियुक्ति हो जाती।

सतेन्द्र कुमार (जिलाधिकारी महोबा) ने बताया कि जनपद महोबा में 244 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया कल से सभी की ट्रेंनिग शुरू हो जायेगी जिससे हमारे कुछ स्कूल एकल स्कूल चल रहे थे जिसमें एक ही शिक्षक था शिक्षकों की कमी अब दूर हो जाएगी 244 में 61 शिक्षामित्र थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *