बहराइच। राजेश कुमार चौहान: बहराइच के थाना रिसिया क्षेत्र के ग्राम बंगला चक मे कानूनगो परमात्मा दिन तिवारी ने साकिर अली उर्फ टेढ़े हद बरारी के आदेश दिनांक 22.03.2018 पीड़ित शाकिर अली उर्फ टेढे से 2 महीना पहले 4000 रिश्वत लेकर नापी की बात कही थी।
लेकिन पीड़ित साकिर अली उर्फ टेढे दफ्तर का चक्कर काटता रहा फिर किसी तरह पीड़ित के घर पहुंचे कानूनगो रिश्वत की डिमांड बढ़ाकर फिर 6000 हजार रुपए की मांग की।
पीड़ित ग्रामवासी ने किसी तरह डिमांड को पूरा किया पीड़ित ग्राम वासी द्वारा बनाया गया वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल |कानूनगो के बढ़ते रिश्वत के डिमांड को लेकर पीड़ित सहित कई ग्रामवासी है परेशान।