पश्चिम शरीरा कोतवाली का दीवान निकला रंगमिजाजी! गोद में बैठी बारबालाओं पर रुपया लुटा रहा दीवान - Sahet Mahet

पश्चिम शरीरा कोतवाली का दीवान निकला रंगमिजाजी! गोद में बैठी बारबालाओं पर रुपया लुटा रहा दीवान


उत्तर प्रदेश। निशचल पांडेय: पुलिस अधीक्षक अभिनदंन के तमाम सख्ती के बावजूद भी पुलिस कंर्मियो के आदत में सुधार नही हो रहा है। पुलिस कंर्मियो की आदत से पूरे पुलिस महकमे की छवि धूमिल हो रही है। ऐसा ही एक मामला कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा थाना में तैनात दीवान कुंवर सिंह का सामने आया है। जो इलाके के एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बारबालाओं के साथ गुलछर्रे उड़ा रहे हैं।

दीवान के रंगमिजाजी की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही पा रही है जिससे महकमे की छवि को चार-चांद लग रहा है।सोशल मीडिया में फ़ोटो वायरल के होने के बाद दीवान जी सहित पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। एसपी ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी है। अब देखना ये है कि महकमे की छवि को चार चांद लगाने वाले दीवान पर क्या कार्यवाही होती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *