अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है और उन्होंने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ी मात दी है। ट्रंप ने ना सिर्फ इलेक्टोरल वोट में बहुमत पाया है बल्कि सभी सातों स्विंग स्टेट्स में भी आगे चल रहे हैं।
US Election Result 2024 LIVE: राहुल गांधी ने दी ट्रंप को बधाई
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने ट्रंप को जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा,”ट्रंप को जीत के लिए बधाई। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूं।
कमला हैरिस को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”
US Election Result 2024: रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में हासिल की बहुमत
रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में 51-42 के साथ बहुमत हासिल कर ली है। सीनेट में 100 सीटें हैं। ट्रंप समर्थित उम्मीदवार बर्नी मोरेनो और जिम जस्टिस ने महत्वपूर्ण सीटें जीतीं।
US Election Result Live: डोनाल्ड ट्रम्प ने विस्कॉन्सिन में हासिल की जीत
डोनाल्ड ट्रंप ने विस्कॉन्सिन जैसे महत्वपूर्ण राज्य में जीत हासिल की। विस्कॉन्सिन में जीत के साथ ही ट्रम्प को 10 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए। 2016 में, उन्होंने एक करीबी मुकाबले में विस्कॉन्सिन जीता था। साल 2020 में ट्रंप को इस राज्य में हार का सामना करना पड़ा था।
US Election Result 2024: ट्रंप की जीत पर रूस ने क्या कहा?
ट्रंप की जीत पर रूस की ओर से आधिकारिक बयान आया है। रूसी अधिकारियों की ओर से कहा गया फिलहाल बधाई देने का कोई ईरादा नहीं है।
इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा,” मेरी और इटली सरकार की ओर से अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मेरी हार्दिक बधाई। इटली और अमेरिका के बीच बहन जैसा रिश्ता है। दोनों देशों का रिश्ता अटूट है।दोनों देश साझा मूल्यों और ऐतिहासिक मित्रता से जुड़े हुए हैं।”
US Election Result 2024 LIVE: जेलेंस्की ने दी ट्रंप को जीत की बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा,” मुझे सितंबर में हुई राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी शानदार बैठक याद आती है, जब हमने यूक्रेन और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी, जीत की योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को खत्म करने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा,मैं अंतरराष्ट्रीय मामलों में शक्ति के माध्यम से शांति दृष्टिकोण के प्रति राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. यह बिल्कुल वही सिद्धांत है, जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है। मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ अमल में लाएंगे। राष्ट्रपति ट्रम्प के लीडरशिप में हम एक मजबूत अमेरिका के युग की आशा करते हैं। यह भी उम्मीद करते हैं कि अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद करता रहेगा। हम लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग डेवलप करने में रुचि रखते हैं, जिससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा।
US Election Result 2024 LIVE: खरगे ने ट्रंप को दी जीत की बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा,”भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, संरेखित हितों और व्यापक लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।” कहा,”हम डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी।”
US Election Result 2024 LIVE: विस्कॉन्सिन में ट्रंप आगे
एडिसन रिसर्च के अनुसार, विस्कॉन्सिन में 96 प्रितशत वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। ट्रंप को 50.9 प्रतिशत और कमला हैरिस को 47.5 प्रतिशत वोट मिले।
US Election Result Live: मिनेसोटा सीट से जीत रहीं कमला हैरिस: सीएनएन
सीएनएन ने अनुमान जताया है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मिनेसोटा में जीत हासिल करेंगी। मिनेसोटा में 10 इलेक्टोरल वोट दांव पर हैं। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। US Election Result: वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से निर्वाचित होकर सुहास सुब्रमण्यम ने रचा इतिहास छह भारतीय अमेरिकियों ने प्रितिनिधि सभा का चुनाव जीता है। इन छह में पांच ने एक बार फिर से अमेरिकी सदस्य प्रनितिधि सभा के लिए चुने गए हैं। भारतीय वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से निर्वाचित होने वाले सदस्य के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है।
US Election Result 2024: पीएम मोदी ने ट्रंप को जीत की बधाई दी
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। पीएम ने कहा, ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाने की बात करुंगा।
US Election Result 2024 अमेरिकी चुनाव में ट्रंप ने रचा इतिहास
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप ने इतिहास रच दिया है। एक सदी बाद कोई पूर्व राष्ट्रपति चुनाव जीता है।
US Election Result 2024 एलन मस्क अद्भुत हैं, मैं उनके काम का फैनः डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुझे एलन मस्क से प्यार है, वो अद्भुत हैं।
US Election 2024 ट्रंप ने की नए vice president elect वेंस की खूब तारीफ
ट्रंप ने नए vice president elect वेंस की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये दुश्मन के कैंप में जाकर लड़े हैं।
US Election Result 2024: बहुमत के बाद ट्रंप बोले- सभी का थैंक्यू, अब देश को मजबूत करेंगे
राष्ट्रपति चुनाव में बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने देश के नाम संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मेरा सभी को धन्यवाद, अब हम देश को मजबूत करेंगे।
US Election Result 2024: छह भारतीय अमेरिकियों की जीत
छह भारतीय अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के चुनाव में जीत दर्ज की है। मौजूदा कांग्रेस में उनकी संख्या पांच से बढ़ गई है। भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से चुने जाने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया।
US Election Result 2024 LIVE: अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप की जीत का किया एलान
अमेरिका के न्यूज चैनल Fox News ने ट्रंप की जीत का एलान किया है। समाचार चैनल के अनुसार, ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।
US Election 2024 LIVE: जीत से केवल पांच वोट दूर ट्रंप
ट्रंप अब जीत से केवल 5 वोट दूर रह गए हैं। उन्हें 265 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। जीत के लिए 270 वोट की जरूरत है।
US Election Result 2024: बहुमत से केवल 23 वोट दूर ट्रंप
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी चुनाव में बढ़ी बढ़त मिल गई है। वो बहुमत से केवल 23 वोट दूर हैं।
US Election 2024 LIVE: अमेरिका में ट्रंप सरकार बनती दिख रही है
अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार बनती दिख रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने 246 इलेक्टोरल वोट जीत लिए हैं और छह स्विंग स्टेट्स पर वो आगे चल रहे हैं। US president Election: ट्रंप का कमाल, छह स्विंग स्टेट्स में हुए आगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे आने लगे हैं, डोनाल्ड ट्रंप तेजी से अपना जलवा दिखाते दिख रहे हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने अब डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस पर सातों स्विंग स्टेट्स पर बढ़त बना ली है। नॉर्थ कैरोलिना में तो ट्रंप जीत भी गए हैं।