टोल गेट पर पैसे की उगाही को लेकर किसानों ने किया हंगामा - Sahet Mahet

टोल गेट पर पैसे की उगाही को लेकर किसानों ने किया हंगामा


लौरिया: लौरिया बगहां NH727 मुख्य सड़क में बना विशुनपुरवा टोल टैक्स के सामने सैकड़ों की संख्या में टैक्टर चालक एवं किसानों ने हंगामा किया।

उपस्थित किसान बब्लू शुक्ला, ने बताया की इस टोल टैक्स पर किसानों से अवैध उगाही की जा रही हैं। लोड टैक्टर से पैंतालीस रुपया लिया जा रहा है।

वही इस संबंध में टोल इंचार्ज संतोष सिंह ने बताया की जो भी कमरसीयल समान है उसी पर टोल टैक्स लिया जा रहा है। जैसे की गिट्टी, बालू, ईट,गन्ना ही पैतालीस रुपया लिया जा रहा है। अन्य समान धान, गेहु पुआल, भुसा या मसीनरी का समान इन सभी समानों पर कोई टैक्स नहीं है। सोमवार के देर शाम से ही गन्ना लदा टैक्टर चालक एवं अपना अपना गना लदा ट्रक चालक टोल के पास खड़े है।

किसानों का कहना है की जबतक कोई अथोराईज कागज टोल कर्मी द्वारा नहीं दिखाया जाएगा, तब तक हम लोग हरताल पर रहेंगे। वही सुचना पर पहुँची लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर उपस्थित किसानों को समझाया बुझाया तथा टोल इंचार्ज को कोई बैकल्पीक व्यवस्था करने को कहा, तब जाकर किसान एवं चालक शांत हुए।

मौके पर रामबाबु सिंह, महंथ पटेल, रामानुज राव, भोला यादव, राजू वर्मा, रमेश प्रसाद, नन्दलाल पटेल, हरिद्र यादव, उमाकांत सिंह, जावेद अहमद, मो नौशाद मुन्ना पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में किसना एवं चालक उपस्थित थे।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *