Mahavir Phogat on Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से प्रतियोगिता से बाहर हुई हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट के राजनीति में आने के फैसले का उनके द्रोणाचार्य अवार्डी ताऊ महावीर फोगाट ने विरोध किया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में विनेश के पक्ष में प्रचार करने से भी इनकार कर दिया है। फोगाट सोमवार को लक्ष्मणगढ़ में पत्रकारों से बात रहे थे। वे माउंट आबू से हरियाणा लौटते समय लक्ष्मणगढ़ के एक होटल में कुछ देर के लिए रुके थे।
इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विनेश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की जिद पर कायम रहते हुए 2028 के ओलंपिक की तैयारी करनी चाहिए थी। उसके राजनीति में आने के फैसले के वे खिलाफ है। वे उनके पक्ष में प्रचार भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में तब आना चाहिए, जब उनकी आस छूट जाए। इसके बाद भी उन्हें ओलंपिक खिलाड़ी तैयार करने चाहिए। बोले, भाजपा नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने तक विनेश का कांग्रेस में आने का इरादा नहीं था। पर बाद में कांग्रेस के नेताओं ने पीछे पड़कर विनेश को उमीदवार बना दिया। इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा।