सियासत में आमतौर पर चुनावी साल में विपक्षी पार्टियां यात्राएं निकालती हैं. इन यात्राओं के जरिए चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को पस्त करने के लिए जनता में परिवर्तन का माहौल बनाया जाता है, लेकिन बिहार में विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के सीएम दावेदार तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल गए हैं. वो भी तब जब 5 महीने पहले ही तेजस्वी ने यात्रा के जरिए पूरे बिहार का दौरा किया था. हालांकि, इस बार यात्रा का नाम और स्थान बदला हुआ है.
समस्तीपुर से निकल रही तेजस्वी के आभार यात्रा के बीच बिहार के सियासी गलियारों में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर आरजेडी के नए उत्तराधिकारी यात्रा को लेकर इतनी जल्दबाजी में क्यों हैं?
8 दिन की यात्रा में 4 जिले जाएंगे तेजस्वी
10 सितंबर यानी आज से शुरू हुई आभार यात्रा 17 सितंबर तक चलेगी. यात्रा की शुरुआत तेजस्वी ने पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से की है. तेजस्वी 2 दिन तक समस्तीपुर में रहेंगे. इसके बाद वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे.