अहमदाबाद। Gujarat Assembly Election Result 2022 LIVE: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022) के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को रिकार्ड बहुमत मिला है। कांग्रेस का पिछली बार से भी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भाजपा 157, कांग्रेस 16, आम आदमी पार्टी 5 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी भारती ने मंगलवार को बताया कि गुजरात की 182 विधानसभा सीट के लिए निरीक्षक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए राज्य में 367 स्थलों पर व्यवस्था की गई है इसके लिए 182 मतगणना निरीक्षक और 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

क्लीन स्वीप की ओऱगुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी वलसाड की सभी पांच सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, पार्टी 22 सीटों पर जीत दर्ज कर 136 सीटों पर आगे चल रही है।
Rivaba Jadeja ने Jamnagar North में किया रोडशोजामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं। Danta Vidhan Sabha से कांग्रेस के Kantibhai Kalabhai Kharadi आगेDanta Vidhan Sabha से कांग्रेस के Kantibhai Kalabhai Kharadi आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी के Parghi Latubhai Chandabhai और आम आदमी पार्टी के Bumbadiya Mehendrabhai Kesharabhai पीछे चल रहे हैं।
